अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एक जनपद एक उत्पाद एवं टूलकिट योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त आयुक्त उद्योग अयोध्या देवीपाटन मंडल ने शनिवार को शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार जिले के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु एक जनपद एक उत्पाद एवं टूल किट योजना के तहत 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त अयोध्या देवीपाटन मंडल हरीश प्रताप सिंह द्वारा 25 मई को किया गया। इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, सहायक प्रबंधक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। एक जनपद एक उत्पाद एवं टूल किट योजना के तहत 150 युवाओं को फूड प्रसंस्करण ट्रेड में सरदार पटेल ज्ञान स्थली स्कूल पूरब टोला में 10 दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को हजार रुपए का वित्तीय लाभ एवं टूलकिट प्रदान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ