अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व सांसद श्रावस्ती जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमो में भाग लेकर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया ।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से सटे हुए दोसा ग्राम सभा में स्थापित समय माता मंदिर पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि महंत गेल्हापुर बाबा बृजानंद ने भगवान परशुराम का माल्यार्पण कर आशीष लिया । उन्होंने इस मौके पर ब्राह्मण समाज को संगठित होकर कार्य करने के लिए अपील भी किया । वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य किया है । वर्तमान परिवेश में भी ब्राह्मण समाज को एक होकर अपनी शक्ति को संगठित करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में ब्राह्मण संगठन के सेतबंध त्रिपाठी, रामनरेश त्रिपाठी व उमाशंकर त्रिपाठी सहित तमाम ब्राह्मण समाज के विशिष्ट जन मौजूद रहे । पूर्व सांसद जुआमाता मंदिर जुआथान में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचकर भगवान परशुराम का माल्यार्पण किया तथा लोगों को अक्षय तृतीया तथा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ