Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:ताइक्वांडो टीम के चयनित खिलाड़ियों का शारदा पब्लिक स्कूल में किया गया सम्मान


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल सभागार में बलरामपुर जनपद के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाने पर सम्मानित किया गया।


ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हशमत ने जानकारी दी है कि ग्रेटर नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जनपद बलरामपुर के 15 खिलाड़ी चयनित हुए हैं, जो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रनिधित्व करेंगे। 


प्रतियोगिता 7 से 10 मई तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी। स्वागत समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया । 


विद्यालय के प्रधानाचार्य डायरेक्टर एडमिन डॉ नितिन कुमार शर्मा ने सभी चयनित खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावको को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत सत्कार किया। 


कार्यक्रम मे सभी चयनित खिलाड़ियों को माला तथा उपहार दे कर सम्मानित किया। अपने अभिवादन में डॉक्टर शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शारदा पब्लिक स्कूल में फ्री शिक्षा देने की बात कही तथा हर संभव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने वाले खिलाड़ियों का सहयोग करने को आश्वासन दिया। बलरामपुर के चयनित खिलाड़ियों की टीम आज नोएडा के लिए रवाना होगी । 


प्रदेश टीम में चयनित एवं सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों मे प्रज्वला सिंह, काश्मया पांडे, अरहम रहमान, अथर्व त्यागी, अध्यात्म पाल, वेदांश सक्सेना, आयुष भाई पटेल, सम्यक राज कमल, मयंक कुमार, अशरफ अली खान, सदफ अनवार अंसारी, आदित्य हितकारी, मोहम्मद आकिब अंसारी, श्रीराम यादव व जैनेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे । 

इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के अभिभावक शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं तथा टीचर्स स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे