अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आयोजन हाउस वार कराकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले हाउस को पुरस्कृत भी किया गया ।
जानकारी के अनुसार 9 मई, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में हाउस बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में गॉधी हाउस, टैगोर हाउस, सुभाष हाउस तथा आजाद हाउस के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हाउस को विजेता बनाने के लिए रंग बिरंगे लेख, मातृ एवं शिशु की कलात्मक चित्र बना करके आकर्षक ढंग से सजाया।
बच्चे अपने साथ रंग बिरंगे कागज, स्टीकर, सितारे तथा स्केच पेन से सुन्दर-सुन्दर मनमोहक कार्ड भी बनाये, जिससे उनके हाउस बोर्ड को देखने का सभी लोगों का मन बोर्ड की तरफ खिंच जाता।
तत्पश्चात् उनके हाउस बोर्डा का विद्यालय के उप प्राचार्य आशुतोष मिश्रा एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) नें बहुत ही कठिनाइयां से अंको के द्वारा निर्णायक फैसला कर पाये।
प्राइमरी वर्ग में उप प्राचार्या शिखा पाण्डेय ने गॉधी हाउस चतुर्थ, टैगोर हाउस तृतीय, सुभाष हाउस द्धितीय एवं आजाद हाउस को प्रथम स्थान देने का निर्णायक फैसला लिया।
जूनियर वर्ग में उप प्राचार्य आशुतोष मिश्रा एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) ने कक्षा-8 तृतीय, कक्षा-7 द्धितीय एवं कक्षा-6 को प्रथम स्थान देकर तथा सीनियर गु्रप में गॉधी हाउस चतुर्थ, टैगोर हाउस तृतीय, आजाद हाउस द्धितीय एवं सुभाष हाउस को प्रथम स्थान देकर विजयी घोषित किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा हाउस बोर्ड प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं की रंग बिरंगी आमंत्रण कार्डो को देखकर चारों हाउस बोर्ड के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ