अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी में ट्रेनिंग ले रहे बच्चे राज्य स्तरीय व ऑल इंडिया स्तर पर हाकी खेल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ट्रायल प्रक्रिया में चयनित होकर सेंट्रल कोचिंग कैंप में जाने वाले जिले के चार होनहार खिलाड़ी हर्ष प्रताप सिंह, नूर अहमद, जानवी पांडे व भार्गवी पांडे (स्टैंड बाई) जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
सोसायटी के फाउंडर तौहीद अजदी ने बताया कि कैंप से बच्चों का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए किया जाएगा, जहां से खिलाड़ी खुद को तराश कर भारत के लिए हाकी और खेलने का सपना साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार व उप क्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिले के हाकी प्रेमियों द्वारा प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों के चयन के लिए खेल मंत्रालय सहित जिले के अधिकारियों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ