अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर मां के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मातृ शक्ति के प्रति समर्पण व्यक्त किया ।
जानकारी के अनुसार 8 मई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘मातृ दिवस‘‘ समारोह पूर्वक मनाया गया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि जुनोफर बानो महिला थाना अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों में रागिनी मिश्रा जिला महिला समाज कल्याण अधिकारी, राधिका सिंह जिला महिला समन्वयक एवं डा0 अविनाश पाण्डेय सीनियर रिपोर्टर हिन्दुस्तान का बैज लगाकर एवं पुष्पों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित आये हुए मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण अर्पित करके द्धीप प्रज्जवलित किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया एवं आये हुय मुख्य अतिथियों का दर्शिका सिंह, परिधि मिश्रा, गौरी शुक्ला, अदिती श्रीवास्तव ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके स्वागत किया।
प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें छात्र-छात्राओं को बताया कि सर्वप्रथम मदर्स डे यानि मातृ दिवस की शुरूआत अमेरिकी प्रेसीडेंट बुडरों विल्सन ने सन् 1914 को एक कानून पास किया था कि हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस पूरे विश्व में मनाया जायेगा।
मातृ दिवस के दिन माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक माँ का आँचल अपनी सन्तान के लिए कभी छोटा नही पड़ता माँ का प्रेम अपनी सन्तान के लिए इतना गहरा एवं अटूट होता है ।
माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए दुनिया से लड़ सकती है। शास्त्रों मे ऐसा कहा गया है कि एक बच्चा के लिए माँ का प्यार सभी रिश्तों से 9 महीनें का प्यार अधिक होता है।
एक माँ का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्व है, माँ के बिना दुनिया अधूरी है। विद्यालय छात्रों ने आये मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को चरण प्रच्छालन करने के तदुपरान्त पुष्प वर्षा करके आरती किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित मुख्य अतिथि में जुनोफर बानो एवं विशिष्ट अतिथियों ने मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर मुँह मीठा कराया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से विराट श्रीवास्तव, रिया पाण्डेय, मानविक श्रीवास्तव, अविरल श्रीवास्तव, प्राकेत सिंह, अनय सिंह, श्रेयांस सिंह, मानिक श्रीवास्तव, आराध्या श्रीवास्तव, वीरा जायसवाल, शिवानी मिश्रा, अदिति श्रीवास्तव, रत्नप्रिया ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में फैन्सी ड्रेस गीत-‘‘तेरा ही जलवा‘‘ नामक गीत पर शिवेन्द्र-सिद्धी, तनय-मेधावी, रिषिका-अली, आकर्ष-समृद्धि, तेजस्वी-अतुलेश, प्रकाश-गौरी नें फैंसी ड्रेस पहनकर बहुत ही सुन्दर अभिनय प्रस्तुत किया। समूह नृृृत्य गीत- ‘‘तू कितनी अच्छी है‘‘ नामक गीत पर छात्र-छात्राओं की जोड़ी मे मेधावी-शशांक, मरियम-अहम, वेदांसी-विराट, श्रृष्टि-इहतिसाम, रत्नप्रिया-हसमत रजा, आरोही-अंश, मानवी-सशांक, सिफा-सौम्या, कात्या-अनय।
समूह नृत्य गीत-‘‘मेरी प्यारी अम्मी‘‘ नामक गीत पर अनन्या पाण्डेय, सिद्धी त्रिपाठी, नैना, प्राख्या, आस्था मिश्रा, सिमर मिश्रा, आस्था तिवारी, आराध्या पाण्डेय, आस्था तिवारी, आयुशी, सुभिक्षा। समूह नृत्य गीत-‘‘लुका छिपी बहुत हुई‘‘ नामक गीत पर गौरी, गरिमा, अंजली।
समूह नृत्य गीत-‘‘प्यारी माँ मम्मा‘‘ नामक गीत पर मान्या, स्नेहाशीष, रिया, अनुष्का, पूर्वी, अनन्या । समूह नृत्य गीत-‘‘तेरी उंगली पकड़ के चला‘‘ नामक गीत पर आयुश तिवारी-ं।।,
अंश पाण्डेय, शिवेन्द्र शुक्ला, आयुश सिंह, अंश मिश्रा, ऋर्षि तुल्सियान, अतुलेश शुक्ला, आयुश तिवारी।
समूह नृत्य गीत-‘‘माँ मेरी माँ‘‘ स्नेहाशीष श्रीवास्तव, रिया श्रीवास्तव, अनन्या वर्मा, मान्या श्रीवास्तव, अनुष्का चौहान बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शकगण झूम उठे।
इसी क्रम में समूह गान गीत-‘‘तेरी उंगली पकड़ कर चला‘‘ में वीरा जायसवाल, प्रांजल, हिफजा, जान्हवी पाण्डेय, रिद्धी श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किया।
एकल नृत्य में सांझ श्रीवास्तव, एकल नृत्य ‘‘गीत-उंगली पकड के‘‘ आराध्या पाण्डेय तथा एकल गायन गीत-‘‘माई तेरी चुनरिया‘‘ पर आकृति श्रीवास्तव ने बहुत ही सुन्दर गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
अंत में ‘‘मातृ दिवस‘‘ मुख्य अतिथि जुनोफर बानो महिला थाना अध्यक्ष बलरामपुर, नें एवं सुश्री रागिनी मिश्रा जिला महिला समाज कल्याण बलरामपुर नें मातृ दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को माँ का महत्व के बारे में बताया, जिसको सुनकर के बच्चों ने तालियां की गडगडाहट से उनका स्वागत किया।
साथ ही सुश्री राधिका सिंह जिला महिला समन्वयक अधिकारी बलरामपुर ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे जनपद में यह एक अद्धितीय विद्यालय है जो एक सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करके छात्र-छात्राओं को एक अलग से ज्ञान प्राप्त कराता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, एक्टीविटी ंइंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापकों ने उपस्थित होकर मातृ दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ