अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा रविवार को श्रमदान कर कार्यालय एवं शस्त्रागार, थाना परिसर व पुलिस कार्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 08 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में समस्त थानों के थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ-साथ परिसर की बेहतर तरीके से साफ सफाई की गई ।
सभी पुलिसकर्मियों द्वारा थाना व चौकी परिसर को साफ़ सुथरा रखने के लिए थाना परिसर, आरक्षी बैरक, कार्यालय, व थाना परिसर के आस पास भी साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।
इसी क्रम में पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पासपोर्ट शाखा, आइजीआरएस, कोरोना सेल, वीआईपी सेल, जनसूचना सेल, जन शिकायत प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, सोशल मीडिया सेल, मानीटरिंग सेल, हेड पेशी, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, पेशी क्षेत्राधिकारी ललिया, स्थानीय अभिसूचना ईकाई, यू0पी0 112 शाखा सहित अन्य शाखाओं में भी साफ सफाई की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ