अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश स्पिक मैके की जनपद इकाई द्वारा सोमवार को योग पर आधारित संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 9 मई को शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ग्वालियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में उत्तर प्रदेश स्पिक मैके के जनपद ईकाई द्वारा दशम समृद्धि श्रृखंला 2022 की प्रस्तुति में विश्व विख्यात योग गुरू अखिलेश कुमार तिवारी के निर्देशन में विद्यालय द्वारा योग पर आधारित राज्य स्तर पर डा0 नीरजा शुक्ला, एसि0 प्रोफेसर, एम0एल0के0(पी0जी0) कालेज एवं लेफ्टिनेंट डा0 देवेन्द्र चौहान एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज संयोजक के रूप में ऑनलाइन एक संवाद का आयोजन किया गया, वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा ऋद्धि श्रीवास्तव ने योग सभा का संचालन किया । विद्यालय के उप प्राचार्य आशुतोष मिश्रा ने योग गुुुरू अखिलेश कुमार तिवारी का स्वागत किया ।तत्पश्चात् विद्यालय की छात्रा आराध्या दूबे ने योग गुरू का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि आपकी शैक्षिक यात्रा बनारस से प्रारम्भ हुयी । 1978 से आपने परम्परागत योग प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया। योग में इन्होनें मास्टर की डिग्री ग्लोबल इंस्टीटयूट नागालैण्ड से प्राप्त किया। आपने मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद 1997 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी भवन में योग शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। आपके योग प्रशिक्षण शिविर में मेधा पाटेकर व सुन्दरलाल बहुगुणा सहित तमाम नामचीन हस्तियों ने भी सम्मिलित होकर प्रशिक्षण लिया है। योग गुरू आज भी एन0आई0टी0 इलाहाबाद, एन0आई0टी0 जमशेदपुर एंव आर्मी कैम्प में आमंत्रण पर नि‘शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते है। योग संवाद की समाप्ति पर विद्यालय के अध्यापक ए0के0 तिवारी ने योग गुरू श्री तिवारी को कोटिशः धन्यवाद दिया। अंत में विद्याालय के रमन निदेशक डॉक्टर एम पी तिवारी में योग गुरुु सहित तमाम प्रतिभागियोंं को धन्यवााद दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ