अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर से सीएससी संचालकों द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए शुक्रवार को बाइक रैली निकाली गई । रैली को अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जानकारी के अनुसार 27 मई को प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में जिले में संचालित हो रहे सामुदायिक सेवा केंद्रों के संचालकों द्वारा लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बाइक रैली निकाली गई । सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस से अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर वीर विनय चौक होते हुए भगवती गंज चौराहे पर समापन किया गया । बाइक रैली में शामिल सभी सदस्यों के पास जागरूकता से संबंधित तख्ती मौजूद थी, जिसके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । रैली में सीएससी डिस्टिक मैनेजर अमित सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अरुण प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कुमार पाठक, मुदित गुप्ता व भानु तिवारी सहित जिले के समस्त सीएससी संचालक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ