अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस ऑफिस में रविवार को एंटी रोमियो टीम से जुड़े पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी मे कार्यों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त थानों में गठित एंटी-रोमियो टीम के साथ गोष्ठी की गई।
इस गोष्ठी में मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वालंबन के दृष्टिगत टीमो के कार्य की समीक्षा बैठक कर कार्य प्रणाली में सुधार हेतु सभी एण्टी-रोमियो टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा “मिशन-शक्ति” जागरुकता अभियान के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों व शापिंग मॉल सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों के आस-पास गश्त चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ