अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को रविवार को जेसीबी ने ढहा दिया।
पुलिस बल व राजस्वकर्मियों की देखरेख में लगभग एक घंटे तक चली कार्रवाई में पक्के व कच्चे निर्माण ढहा दिए गए।
8 मई को विकास खंड में निर्माणाधीन थाना परिसर व आरक्षी निवास के निर्माण के लिए सार्वजनिक उपयोग वाली 3.76 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।
उक्त जमीन पर पिछले तीन महीने के दौरान पांच लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया था। एक अपात्र व्यक्ति को गलत आवास का पट्टा जारी किया गया था।
क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को काफी पहले कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था।
कब्जा न हटाने के कारण एसडीएम संतोष ओझा ने थाने की जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया था।
अतिक्रमण हटाकर भूमि को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान चौकी प्रभारी डीपी सिंह, सुरेश यादव, रमेश चंद्र, अखिलेश वर्मा व बृजेश सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ