अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज क्षेत्र अंतर्गत कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज के कैडेटों द्वारा रविवार को अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्यक्रम में श्रमदान किया गया। इस दौरान कैडेटों ने श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया गया था ।
शासन की पहल पर हाल ही में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाब निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा किया गया था।
तालाब निर्माण में 29 मई को जिला प्रशासन के सहयोग से एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वेच्क्षा से श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ सागर सिंह, प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र व उपप्रधानाचार्य अवनींद्र नाथ मौजूद रहे।
विद्यालय के सीटीओ रज्जन कुमार वर्मा, सूबेदार गुरनैल सिंह, हवलदार मुकेश सिंह व हवलदार अमर जंग घोल की अगुवाई में कैडेटों ने श्रमदान किया।
इस दौरान कैडेटों ने लोगों को तालाब निर्माण एवं श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ