जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाकर विद्यालय के छात्र छात्राओं को कोविड- वैक्सीनेश का दूसरा डोज लगाया गया ।
जानकारी के अनुसार 28 मई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘कोविड-19 के दूसरे डोज के टीकाकरण‘‘ का आयोजन किया गया। कालेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग से आयी हुयीं विन्देश्वरी, सारिका सिंह एवं सोनी दूबे ए0एन0एम0 का स्वागत किया, तथा बच्चों को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया गया। साथ ही कोविड-19 महामारी के बारे में पुनः बच्चो को अवगत कराया कि सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण को विस्तार देते हुए 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टवीट् कर जानकारी दी है कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है। कोविडि-19 का टीका भारत सरकार द्वारा सबके लिए निःशुल्क है। वैक्सीनेशन के लिए आपके पास मेडिकेयर कार्ड होना आवश्यक नहीं है। इसके प्रभावी होने के लिए आपको एक ही कोविड-19 टीके की दो खुराकों (इंजेक्शनों) की जरूरत है। अपनी पहली खुराक लेते समय आपको बताया जायेगा कि दूसरी खुराक कब लेनी होगी। कोविड-19 का टीका लगवाने से आपके लिए कोविड-19 से बीमार होने का खतरा कम हो जाता है। अगर आपको कोविड-19 हो जाए, तो आप गंभीर रूप से बीमार पड़ने से सुरक्षित रहते है। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें विद्यालय प्रांगण में कोविड-19 के दूसरे डोज का टीकाकरण हेतु एक कैम्प लगवाया । 12-14 वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को एक दिन पूर्व सूचना दे दी गयी थी, जिन छात्र छात्राओं का कोविड-19 के दूसरे डोज का टीकाकरण होना है वे बच्चें अपनें अभिभावकों के साथ आधार कार्ड तथा मोबाइल लेकर विद्यालय में आयें। आज कक्षा-6 से कक्षा-9 तक 12-14 वर्ष के छात्र-छात्राओं में लगभग 50 बच्चों का कोविड-19 का टीकाकरण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित होकर ‘‘कोविड-19 टीकाकरण‘‘ के दूसरे डोज को सफलतापूर्वक होनें में सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ