अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति फेस 4 के तहत जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शारदा पब्लिक स्कूल में पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ।
जानकारी के अनुसार 02 मई को जिले के शारदा पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति फेस 4 अभियान के प्रति छात्राओं को जागरुक किया गया । जिला मुख्यालय के एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बताया कि मिशन शक्ति फेज 4 अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है। उन्हें स्वावलंबी बनाना है। इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना, महिलाओं को राज्य में सुरक्षित महसूस कराना है। मिशन शक्ती के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन स्तर से कई अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमे बिभिन्न प्रकार के हेल्पलाईन नंबर जैसे 1090, 1098, 112, 181 प्रमुख हैं । पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को सचेत किया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो तुरंत बताए गए नंबरों पर संपर्क करें जिससे कि त्वरित सहायता प्रदान की जा सके । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने लड़कियों को बताया कि महिलाओं पर हो रहे हिंसा के प्रति आप सभी को जागरुक होकर शशक्त व स्वावलंबी बनाना आवश्यक है। लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाव जरूरी है । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाए जिसमे सोम भट्टाचार्य, सुमैया सगीर, प्रिंसी श्रीवास्तवा, शेफाली जायसवाल, अमिता गुप्ता सहित सभी शिक्षिकाए उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ