Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों को सिखाया गया आमंत्रण कार्ड बनाने की विधि


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में 8 मई को बनाए जाने वाले मातृ दिवस के लिए छात्र छात्राओं को आमंत्रण कार्ड बनाने के विषय में जानकारी दी गई । साथ ही मातृ दिवस मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया ।



जानकारी के अनुस को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के बच्चों को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आंमत्रण पत्र बनाना सिखाया गया। 


8 मई, 2022 दिन रविवार को पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में मातृ दिवस मनाया जायेगा। जिसके लिए बच्चों को आमंत्रण कार्ड बनाना सिखाया गया। बच्चे किस प्रकार अपनी माताओं को विद्यालय में आंमत्रण पत्र के जरिये बुलायें यह सभी कुछ सिखाया गया। 


बच्चे रंग बिरंगे कागज, स्टीकर, सितारे तथा स्केच पेन से सुन्दर-सुन्दर मनमोहक कार्ड बनाये। सभी कार्डो को आजाद हाउस, टैगोर हाउस, गाँधी हाउस तथा सुभाष हाउस के क्रम मे अंक प्रदान किये गये। इसी क्रम में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रंग बिरंगे अभिभावक निमंत्रण पत्रों को चारो हाउसों के अनुसार अंक प्रदान किये गये । 


गॉधी हाउस चतुर्थ स्थान (127अंक), टैगोर हाउस तृतीय स्थान (142अंक), सुभाष हाउस द्वितीय स्थान (147अंक) तथा आजाद हाउस (173अंको) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि हमें अपने अभिभावकों को बड़े सम्मान के साथ किसी कार्यक्रम में बुलाना चाहिए, जिसका सबसे बढिया जरिया निमंत्रण पत्र होता है। 

निमंत्रण पत्र मे बच्चें अपनी प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करते है, जिसे माँ-बाप कभी ठुकरा नही सकते है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापक नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, किरन मिश्रा, नेहा श्रीवास्तव, राजमणि तिवारी, उर्वशी शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव तथा ए0के0 तिवारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे