अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व समाजवादी पार्टी से सांसद रहे रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा रिजवान जहीर के लगभग चार करोड़ की संपत्ति जप्त की गई ।
जब्त की गई संपत्तियों में कई बैंक खातों को सील करने के साथ-साथ तुलसीपुर के शितलापुर में स्थित मकान तथा दो प्लाट भी शामिल हैं ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने जानकारी दी है कि जिला मजिस्ट्रेट श्रुति द्वारा जारी आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह व उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर व प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी के नेतृत्व में 12 मई को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हितअपराधी व माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना- तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत माफिया अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व जहीरूल्हक,निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो की तुलसीपुर स्थिति सम्पत्ति गाटा संख्या- 298 मि0 रक्बा 1.313 हे0, गाटा संख्या- 295 रकबा 0.162 हे0 व उसमे बना कोठी एंव उसमे मौजूद सामान की कुर्की की गई।
कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 26 लाख 63 हजार 779 रूपये आंकी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ