अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस लाइन सभागार में रविवार को जिले के सभी थानों में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 01 मई को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में समस्त थानों पर लंबित मामलों के निस्तारण हेतु थाना स्तर के नोडल अधिकारी के साथ गोष्टी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी नोडल अधिकारी को लंबित मामलों की गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ