Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:10 मई को थी शादी, दूल्हे ने लगाई फांसी


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुबारकपुर के मजरा भत्तकपुरवा निवासी 22 वर्षीय युवक सुरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिलने के बाद परिजनों ने उसी के दो साथियों पर हत्या की आशंका जाहिर किया है । 

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

     जिले के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुबारकपुर के मजरा भत्तकपुरवा निवासी रामबहादुर पुत्र सीताराम द्वारा पिपराग्रंट निवासी वीरु व राकेश पुत्रगंण भरोसे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कोतवाली मनकापुर जनपद गोणडा व थाना सादुल्लाह नगर पर तहरीर देकर कहा है कि दोनो लोगों द्वारा मेरे पुत्र सुरेंद्र उम्र लगभग 22 वर्ष को अपने साथ पी ओ पी का काम कराने के लिए नागपुर महाराष्ट्र ले गए थे ।

लगभग आठ महीना काम काराने के बाद हिसाब नही दे रहे थे । इसी बीच सुरेंद्र की शादी तय हो गयी जो इसी 10 मई को प्रस्तावित थी। 


बीते सोमवार को वीरु व राकेश द्वारा मेरे पुत्र सुरेंद्र को फोन करके पैसा देने के लिए घर पर बुलाया गया। 

रात मे लड़के के घर वापस न आने पर परिजनो द्वारा किसी अनहोनी की आशंका करते हुए कुछ ग्रामीणों के साथ तलास करने के लिए निकल पडे । 


साथ ही वीरु व राकेश को फोन मिलाते रहे परंतु किसी का फोन नही उठा । परिजनो द्वारा वीरु के घर जाकर पूंछ तांछ की गयी तो वीरु व राकेश द्वारा आनाकानी किया जाता रहा सही जानकारी नहीं दी गई। 


इसी बीच मंगलवार अपराह्न लगभग 2.30 बजे मनकापुर पुलिस द्वारा सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार ने शिवपुर गांव थाना मनकापुर जनपद गोणडा रेलवेलाईन के पे पास पेंड से लटक कर फांसी लगा लिया है। 


सूचना पाकर परिजनो मे कोहराम मच गया। जश्न के जगह मातम छा गया। सूचना पाकर रोते विलखते परिजन मौकै पर पहुंच कर थाना कोतवाली मनकापुर मे वीरु व राकेश पुत्र भरोसे के विरुद्ध हत्या की आशंका करते हुए तहरीर दी। साथ ही थाना सादुल्लानगर मे भी उक्त लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया गया है। 

घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि घटना के संबंध मे तहरीर मिली है, जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे