अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पारिवारिक विवादों को निपटाने के लिए चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र का परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिल रहा है ।
रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर आपसी सुलह समझौते के आधार पर 6 जोड़े एक साथ रहने के लिए राजी हुए ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई।
बैठक में 06 पत्रावलियों का सफल निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर संभव हुआ ।
बैठक के दौरान परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, देवता दीन दुबे एवं महिला थाना प्रभारी नीलोफर बानो व म0कां0 लक्ष्मी देवी का सराहनीय योगदान रहा।
बैठक में जिन पत्रावलियों का निस्तारण किया गया उनमें मजीदुनिशा बनाम नसीर थाना गौरा चौराहा, जैबुन्निसा बनाम मैनाज थाना महाराजगंज तराई, अंजी सिंह बनाम हर्षवर्धन थाना कोतवाली देहात, सत्यभामा बनाम रूपेश चंद्र थाना गौरा चौराहा, चंद्रावती बनाम ननकू थाना कोतवाली देहात तथा रुखसार बनाम मालिया फिरोज थाना कोतवाली नगर शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ