अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी से विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों के कुर्क होने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा ।
शुक्रवार को लगभग 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर प्रशासन ने जब्त कर ताला लगा दिया ।
जब्त की गई संपत्तियों में बेशकीमती जमीन के अलावा पेट्रोल पंप, हास्पिटल तथा मकान शामिल हैं ।
जानकारी के अनुसार 6 मई को विधानसभा उतरौला से पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की सादुल्ला नगर स्थित पेट्रोल पम्प, हास्पिटल, आवास सहित लगभग तीस करोड़ की सम्पति कुर्क की गई ।
और विधायक हाशमी के ऊपर यूपी गैगस्टर एक्ट के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के वाद संखया 385/2020 बनाम आरिफ अनवर हाशमी पुत्र अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहरौली की सादुल्ला नगर स्थित गाटा गाटा संख्या 577,गाटा संख्या 1673, 719,721, 722, 723, 1694, 761, 762 जमीनी सम्पत्तियों व उस पर बने पेट्रोल पम्प, आवास व हास्पिटल को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14ए ) के तहत तीस करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।
अवैध रूप से अर्जित की गई जमीनों को जब्त करते हुए पेट्रोल पम्प, हास्पिटल तथा आवास को सील कर दिया गया है ।
कुर्की की कार्यवाही में उपजिलाधिकारी उतरौला डाक्टर संतोष कुमार ओझा, सी ओ उदय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाज़ार जयदीप दुबे, प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राज कुमार सरोज व सुनील लेखपाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ