अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय मे मंगलवार को कक्षा 10 टर्म टू के विज्ञान विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई । दोनों केंद्रों पर परीक्षा में पंजीकृत 1012 परीक्षार्थियों में से 988 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जानकारी के अनुसार 10 मई को सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत कक्षा10, विज्ञान विषय (कोड -086) की परीक्षाएं संपन्न हुई। बोर्ड निर्धारित समय अनुसार बच्चों को विद्यालय में प्रवेश देते समय बच्चों की सघन तलाशी ली गई। बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरांत समय से परीक्षा प्रारंभ हुई। नोडल कोऑर्डिनेटर राजेश जयसवाल के अनुसार आज की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 725 परीक्षार्थियों में से 704 छात्रों ने सेंट जेवियर्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होकर परीक्षाएं दी, जबकि 21 छात्र आज की परीक्षा में सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल केंद्र पर अनुपस्थित रहें। वही केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आज के कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 287 छात्रों में से 284 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 03 परीक्षार्थी आज की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर अनुपस्थित रहें। शारदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल केंद्र पर पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) के रूप में मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विधिवत रूप से अनुपालन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दोनों केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ