अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे संचालित हो रहे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय मे शनिवार को कक्षा 12 के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई । कक्षा 12 अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 149 परीक्षार्थियों में से 145 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जबकि 04 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मे प्रतिभाग नहीं किया ।
28 मई को सेंट जेवियर्स स्कूल में सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 12 अर्थशास्त्र विषय की परीक्षाएं संपन्न हुई। बोर्ड द्वारा निर्धारित समयानुसार परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश देते समय की सघन तलाशी ली गई। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरांत समय से परीक्षा प्रारंभ कराई गई। नोडल कोऑर्डिनेटर राजेश जयसवाल के अनुसार कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 83 छात्रों में से 81 छात्रों ने सेंट जेवियर्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होकर परीक्षाएं दी, जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । वही केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आज की कक्षा 12 के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 66 छात्रों में से 64 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ