व्यापारियों की समस्याओं पर एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौपते उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी
गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। नगर मे चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को कोतवाली परिसर मे एसडीएम व सीओ को समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे व महामंत्री डा. सुनील की अगुवाई मे व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण अभियान को प्रभावी बनाये जाने से पहले नगर मे वाहन पार्किंग के प्रबन्ध की मांग उठाई।
वहीं व्यापारियों ने पटरी दुकानदारों को लागत रेट पर दुकानो के आवंटन की भी मांग रखी। ज्ञापन मे बाजारों मे स्मार्ट सिटी योजना के तहत छोटे छोटे बेंडिंग जोन बनाये जाने तथा सड़को के दोनों तरफ खरीददारों के लिए भी वाहन खड़ा करने के स्थान को चिन्हित किये जाने की मांग उठाई।
एसडीएम अरूण सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने समस्याओं के समाधान का व्यापारियों को भरोसा दिलाया।
इसके बाद व्यापारियों ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह से भी मिलकर इन समस्याओं पर ज्ञापन सौपते हुए नगर पंचायत की ओर से निदान कराए जाने की मांग रखी।
ज्ञापनदाताओं मे संरक्षक डा. रमाशंकर शुक्ल, देवेन्द्र मिश्र, अम्बिका प्रसाद मिश्र, रहमान अंसारी, राजकुमार मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ