Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, शिकायत करने आये पीड़ित को ही बैठाया अन्दर




रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तहसीलदार की अध्यक्षता में तरबगंज थाने पर हुआ समाधान दिवस का आयोजन जहाँ फरियादियों की लाईन लग गयी वही शिकायत करने पहुँचा एक व्यक्ति को ही थाने के अन्दर बैठा दिया।


बताते चले की आज दिनाँक 28/05/2022 को थाना समाधान दिवस तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे 20शिकायते दर्ज की गयी ।


मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हुआ, वही ग्रामपंचायत धौरहराघाट के रामअज्ञा अपने दरवाजे पर शौचालय का गडढ़ा बनवाने की शिकायत की और कहा की कुछ लोग नही बनवाने दे रहे है जिस पर तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर ने दोनो पक्षो को वुलाकर कागजात देखा और शिकायतकर्ता को ही जेल भेजने का आदेश थानाध्यक्ष तरबगंज को दे दिया ।


इस तरह की कार्यवाही पर चर्चाओं का बाजार गरम होगया एक तरफा कार्यवाही समाधान दिवस में बैठे लोगो को रास नही आई।


जबकि पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया साहब हम अपने घर के सामने बनवा रहे है फिर भी नही बनने देरहे है।


बाद में प्रधानसंघ के जिलाउपाध्यक्ष आरडीतिवारी के हस्तक्षेप के बाद शिकायतकर्ता रामअज्ञा को छोड़ा गया।


वही सराँवा ग्रामसभा में राष्ते पर कब्जे का मामला आया जिस पर थानाध्यक्ष से लेकर तहसीलदार तक दबाव में नजर आये और शिकायतीपत्र पर किसी भी तरह का आदेश नही दिया ।


जिससे गाँव में चारो तरफ से घिरी पीड़ित महिला निराश होकर घर चली गयी यही नही पूरे समाधान दिवस में 20शिकायते आई लेकिन एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। 


जिसका कारण काफी संख्या में लेखपाल अनुपस्थित पाये गये और फरियादी शिकायत दर्ज करवाकर घर वापस चले गये।


समाधान दिवस के अन्तिम चरण में बीडीओ आकाश सिंह ने पहुँचकर अपनी मौजुदगी दर्ज कराई व शिकायते सुनी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे