आर के गिरी
गोण्डा:कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।
16 एस एच ओ समेत 11 थानाध्यक्ष के तैनाती में फेरबदल किया गया है। बड़े पैमाने पर हुई इस फेरबदल में तीन चौकी प्रभारियों को थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जन शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रहे थानाध्यक्षों की कुर्सी जहां चली गई है। वहीं कुछ थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि कई थानों से एसपी के यहां शिकायतों का अंबार लग गया था। प्रतिदिन कुछ न कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर एसपी के यहां पहुंच जाते थे। एसपी के यहां जुट रही फरियादियों की भारी भीड़ इस तरफ इशारा कर रही थी। कि थानों पर पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है।
इसी के मद्देनजर एसपी ने थानाध्यक्षों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। इनमें प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को कटरा बाजार से करनैलगंज एस पी के वाचक रहे शमशेर बहादुर सिंह को परसपुर थाने की कमान सौंपी गई है।
यूपी 112 के प्रभारी रहे कमलाकांत त्रिपाठी को कोतवाली देहात मनोज कुमार राय को मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक मनकापुर संजय गुप्ता को मनकापुर से प्रभारी निरीक्षक धानेपुर संदीप सिंह को परसपुर से प्रभारी निरीक्षक छपिया मनोज कुमार पाठक को कोतवाली देहात से प्रभारी निरीक्षक तरबगंज प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज संतोष कुमार सिंह को प्रभारी सर्विस लांस साइबर सेल तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार को प्रभारी एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह को यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया।
इसी तरह प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे महेंद्र कुमार सिंह को सहायक पेशी अपर पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर शतानंद पांडे को प्रभारी डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार द्विवेदी को प्रभारी मीडिया सेल गैर जनपद से स्थानांतरण होकर आए अटल बिहारी ठाकुर को प्रभारी जनसूचना सेल अपराध निरीक्षक कोतवाली नगर सर्वेंद्र कुमार यादव को अपराध शाखा एसपी के पीआरओ रहे तेज प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज चौकी प्रभारी बालपुर चंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष वजीरगंज थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज करुणाकर पांडे को थानाध्यक्ष इटियाथोक उप निरीक्षक कुबेर तिवारी को चौकी प्रभारी महाराजगंज से थानाध्यक्ष खरगूपुर उपनिरीक्षक मदन लाल गौतम को कर्नलगंज से थानाध्यक्ष कौड़िया उप निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा को थानाध्यक्ष खोडारे मुकेश पांडे चौकी प्रभारी मसकनवा को थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज के पद पर तैनाती दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ