Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:एसडीएम तथा सीओ ने मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, हडकम्प



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम तथा सीओ ने गुरूवार को लालगंज तथा सांगीपुर थाना क्षेत्रों मे सरकारी देशी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 


एसडीएम अरूण सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर आबकारी विभाग की टीम के साथ निरीक्षण को निकले तो ठेकों पर जमा भीड़ मे भी अफरातफरी मच गयी। 


एसडीएम व सीओ ने इन दुकानों पर रेट बोर्ड तथा शीशियों पर भी चस्पा रेट स्लिप का भी अवलोकन किया। 


अफसरो ने लालगंज, अमावां, देउम, सांगीपुर मे संचालित विदेशी, देशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर का भी मिलान कराया। 


एसडीएम ने आबकारी विभाग की टीम को गांवो मे भी आकस्मिक छापेमारी के जरिए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कडे अभियान के निर्देश दिये। 


कार्रवाई के समय मौजूद आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि अनुज्ञापी एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों के संचालन को लेकर सख्त हिदायत दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे