सांसद विनोद सोनकर ने परिवहन मंत्री से मिलकर दिया पत्र
रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़ के कुंडा में कई वर्षों से कुन्डा का रोडबेज बस अड्डा मरम्मत व देखरेख न होने के कारण अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।
अब जल्द ही इसके हालात बदलने वाले है। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से जल्द ही नये कलेवर में रोडबेज बस अड्डा नजर आयेगा।
सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कुन्डा बस अड्डा के सुधार एवं विस्तार हेतु सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने सोमवार को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिलकर कुन्डा बस अड्डा के सम्बंध में पत्र दिया।
मंत्री दया शंकर सिंह ने जल्द बस अड्डा को सुधार एवं विस्तार का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ