रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम में शामिल एक अधिकारी ने आइसक्रीम कारखाना के मालिक से खर्चा मांगा, जिसके लिए मना करने पर उसके कारखाने के लिए बिजली के पावर कनेक्शन से बिजली चोरी और आसपास के लोगों को बिजली का कनेक्शन देने का आरोप मढ़ दिया।
जब आइसक्रीम व्यापारी का भाई वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल छीन कर अन्य कनेक्शन की केबल को उसके कनेक्शन से जुडा दिखाया।
तथा दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाने की धमकी देते हुए चले गए। जिसकी शिकायत आइसक्रीम कारखाना के मालिक ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से की है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बरगदी कोट चौराहा निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने आइसक्रीम फैक्ट्री लगा रखी है। जिसका उसने पावर कनेक्शन ले रखा है।
दो सप्ताह से मात्र 3 से 5 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही थी। जिसमें उसकी फैक्ट्री नहीं चल पाई उसने अपना काम धंधा बंद कर रखा था।
29 अप्रैल को करनैलगंज बिजली उपकेंद्र पर तैनात रहे एक जेई पूरे दलबल के साथ पहुंचे और उससे खर्चा मांगने लगे। जब उसने पूछा कि साहब खर्चा किस बात का, तो उन्होंने 50 हजार रुपये की मांग की।
उसने कहा कि बिजली नहीं आ रही है कारोबार बंद है तो टीम में साथ आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि हम विजिलेंस वाले हैं। इतना कहने के बाद वीडियो बना रहे उसके भाई की मोबाइल छीन लिया और गाली व धमकी देते हुए उसे भगा दिया तथा आसपास के बिजली कनेक्शन के तार को काटकर उसके तार से बिजली का कनेक्शन होना दिखाया और धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ दो लाख से अधिक के बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट या किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में एक्सईएन करनैलगंज प्रसून त्यागी का कहना है कि विजलेंस का मामला है उसमें हस्तक्षेप नही किया जा सकता है। फिर भी टीम गठित करके मामले की जांच कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ