विनोद कुमार
प्रतापगढ के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मेडिकल कॉलेज मैं स्थित ब्लड बैंक में ’’रक्त दान शिविर’’ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डा0अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0आर्य देशदीपक स्वशाषी चिकित्सा महाविद्यालय, डा0सुरेश सिंह, अधीक्षक जिला चिकित्सालय चेयरमैन डा0एस0सी0एल0 द्विवेदी, एवं सचिव, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, डा0सुधाकर सिंह के साथ-साथ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों से अपील है कि जैसे आज रक्तदान का कार्यक्रम हो रहा है उसी प्रकार इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों को भी इस भीषण गर्मी में पानी और दाने की व्यवस्था करने की कृपा करें ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा0अरविन्द कुमार श्रीवास्तव /उपाध्यक्ष इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अपने उद्बोधन में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जनहितकारी कार्याें के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये आमजनमानस को इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़ने हेतु आह्वान किया गया। साथ ही रक्तदान का महत्व बताते हुये उपस्थित जनसमुदाय को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
रक्तदान शिविर में डा0सुधाकर सिंह, श्री विवेक मिश्रा, श्री महेश सिंह, श्री अजय सिंह सहित 12 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ