पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले लोगों को हम धर्म नगरी अयोध्या में तब तक नहीं घुसने देंगे, जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांगते है।
पहले हम उत्तर भारतीय है बाद में सांसद उक्त बातें कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे के विरोध में निकाली गई रैली के समापन पर नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कही।
राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर भड़के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज नन्दनी नगर महाविद्यालय परिसर में साधु-संतों, महात्माओं एवं उत्तर भारत के हजारों लोगों की विशाल रैली कर अपनी ताकत तथा दृढ़ संकल्पिता का एहसास कराया।
अपने पैतृक निवास विश्वनोहर पुर से सबेरे दस बजे पारिवारिक मंदिर में भगवान राम का आशीर्वाद लेकर निकले सांसद के काफिले में अयोध्या, काशी, मथुरा सहित तमाम धार्मिक स्थलों से पधारे साधू-संतों और महात्माओं के अतिरिक्त आसपास जिले तथा उत्तर भारतीयों की अपार भीड़ के नारों राज ठाकरे माफी मांगो, उत्तर भारतीयों का अपमान, नही सहेंगे नहीं सहेंगे से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
दो तथा चार पहियों की लगभग तीन किलोमीटर लम्बी कतार के साथ चल रहे सांसद बृजभूषण शरण का कई स्थानों पर फूलों और बुके देकर स्वागत किया।
विश्वनोहरपुर के निवासियों के अलावा ग्राम मंहगूपुर, रामबली पुरवा,लौव्वाबीर पुर मोड़,पहलवान बीर बाबा मंदिर,थाना चौराहा, तिकोना पार्क, पुरानी कांजी हाउस मार्केट, डाकखाना मोड़, इंद्रजीत सिंह प्रधान मोड़,सोती पुल तिराहा,कटी तिराहा, रेलवे फाटक मार्ग,घूसे पुरवा चौराहा, नगवा मोड़, वैष्णव मां मंदिर, दूसरी गुमटी मोड़, निषाद राज मोड़, दुल्लापुर मोड़, तथा नन्दनी नगर महाविद्यालय गेट पर इंतजार कर रहे वहां के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने सांसद का फूल मालाओं से स्वागत कर बृजभूषण सिंह संघर्ष करो,हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस मौके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेका। सिक्ख संगत ने सांसद के संकल्प को पूरा समर्थन देने का वचन दिया।
उधर कस्बे के मुस्लिम समुदाय ने भी मस्जिद सराय के सामने सांसद का भव्य स्वागत किया और साथ रहने का अहद किया।
इस अवसर पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए।सशस्त्र बलों की तैनाती रही। छः घंटे तक आवागमन डायवर्ट कर मार्ग अवरूद्ध रहा।
इस दौरान दुल्लापुर प्रधान धनराज निषाद सहित कई गाँवों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी रैली में आये लोगों के लिए कराई गई थी।
इस कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर से नंदनी नगर महाविद्यालय तक पद यात्रा भी की।
इस रैली को सफल बनाने के लिए सांसद के आवाहन पर अयोध्या के साधू संत व स्थानीय लोग भारी संख्या मे मौजूद रहै, ऐतिहासिक भीड़ को देखकर सांसद कहा कि राज ठाकरे के द्वारा महाराष्ट्र में लगातार उत्तर भारतीयों का अपमान किया जाता रहा है।
आज राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए अब उन्हें उत्तर भारतीय प्रिय लगने लगे,अगर आज उनका हृदय परिवर्तन हुआ है और वे अयोध्या आ रहे हैं।
तो उन्हें सबसे पहले अपनें पापों का प्राश्चित करते हुए उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। हमसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है।वे सिर्फ अयोध्या के साधू संतो से माफी मांग लें उसके बाद अयोध्या आए हम सभी लोग उनका स्वागत करेंगे।
अगर माफी नहीं मांगेंगे तो पांच लाख उत्तर भारतीय लोग उनका विरोध करेंगे और अयोध्या में घुसने नहीं देंगे।इस दौरान हिंदु युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष शारदाकांत पांडेय पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम अयोध्या के हंशदेवाचार्य,बलरामदास, शशिकांत दास सभा को संबोधित कर राज ठाकरे को पहले माफी मांगने के बाद अयोध्या में आने की नसीहत दी।
सभा की अध्यक्षता अयोध्या के संत स्वामी श्रीराम दिनेशाचार्य नें करते हुए कहा कि अयोध्या के संत पूरी तरह से सांसद के साथ हैं। राज ठाकरे जब तक माफी नहीं मांगते हैं तब हम उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं देंगे।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रैली में अयोध्या हनुमान गढ़ी मंहत ज्ञान दास,संजय दास,राजू दास, बलराम दास,वेद मंदिर महंत सुरेश दास,छोटी छावनी मंहत कमल नयन दास,जानकी घाट महंत राजकुमार दास,चरण पादुका महंत लक्ष्मन दास,तपसी स्वामी परम हंस दास, दिगम्बर अखाड़ा सुरेश दास, तुलसीदास छावनी के मलखान दास, करपात्री जी, वैदेही वल्लभ शरण एवं गणमान्य लोगों में सुमित भूषण शरण सिंह,एम एल सी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, नपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह,
देवेन्द्र सिंह सचदेवा, पूर्व मंत्री रायबहादुर सिंह,जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह,नबी अहमद,मोनू होरा, कुलदीप सिंह, संतोष पांडे 'कक्के' प्रेम नारायण तिवारी, धनराज निषाद, अमरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, रवि दूबे, श्याम बाबू शुक्ला, श्याम सागर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ