वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ अपना दल एस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गृह जनपद में आने पर राजकुमार पाल का भव्य स्वागत किया गया। पाल जनपद की सदर सीट से विधायक रह चुके हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत का सिलसिला रायबरेली को ओर से आने पर प्रतापगढ़ जिले की सीमा में पहुंचते ही शुरू हो गया।
इस स्वागत कार्यक्रम का समापन स्थानीय लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुआ।अगई, रामपुर खास, तिना चौराहा, लालगंज, सगरा, लीलापुर, सुखपाल नगर, कटरा चौराहा, भुपियामऊ चौराहा, भंगवा चुंगी, घंटाघर चौक सहित दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
शहर में स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद, छत्रपति शिवाजी, सरदार पटेल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण किया।
पाल के साथ लखनऊ से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, प्रज्ञा कुमार सिंह, अरविंद सिंह, डब्बू सिंह, छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह चांसलर आये थे। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने भव्य व ऐतिहासिक स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।लखनऊ से आने के क्रम से स्थान स्थान पर हुए स्वागत में जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल, विधायक जीतलाल पटेल, विधि मंच के प्रदेश पदाधिकारी परमानंद मिश्र, आईटी सेल विपिन पटेल, मिथिलेश पटेल।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ