रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षतिग्रस्त पुलिया राहगीरों के लिये मुशीबत बन चुकी है। मगर जिम्मेदार अधिकारी उसे गम्भीरता से नही ले रहे हैं।
प्रकरण विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम नगवा कला से जुड़ी है। यहां के निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन शिकायत किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि करनैलगंज मलौना मार्ग से ग्राम नगवाकला पांडेय पुरवा जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था।
जो अब जर्जर हो चुकी है। पुलिया के दोनों तरफ बनाया गया साइड टूट कर ध्वस्त हो गया है। जिससे आये दिन लोग सड़क से सीधे नहर में गिर जाते हैं। यदि पुलिया के मरम्मत नही कराया गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
उन्होंने जनहित में पुलिया का मरम्मत कराये जाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अवधेश बौद्ध ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।
उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जल्द ही पुलिया का मरम्मत कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ