पँश्याम त्रिपाठी
गोण्डा:विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत लिलोईकला के टनटनवापुर निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक रामयज्ञ शुक्ल का शुक्रवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वह वर्ष 1999 में शिक्षा क्षेत्र बेलसर के प्राथमिक विद्यालय बरसडा से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके भतीजे शिवप्रताप शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बड़े सवेरे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी अचानक वह बेहोश हो गए।
आनन फानन में परिजन उन्हें सीएचसी बेलसर लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक श्री शुक्ल, समाज मे अपने एक अलग व्यक्तिव व आचरण के लिए पहचाने जाते थे। समाज मे लोग उन्हें बेहद सम्मान व आदरभाव देते थे।
पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, गोविंद शरण पांडेय, गोकरण पांडेय, ग्राम प्रधान अतुल मिश्रा, पूर्व प्रधान बब्बू सिंह, पूर्व बीडीओ अजय पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, डॉ विजय बहादुर सिंह, व्यापारी नेता हरि सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित सिंह, राजेश शुक्ल व नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगो ने शोक संवेदना दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ