वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी मुकेश चन्द्र बताया है कि दिनांक 27 मई (शुक्रवार) को जनपद प्रतापगढ़ में अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय द्वारा जारी बन्दी आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के सहयोग से तहसील लालगंज के 07 ईंट भट्ठों को बन्द कराया गया।
उन्होने बताया है कि शुक्रवार के दिन जिला प्रशासन के सहयोग से तहसील लालगंज के इन्द्र ब्रिक फील्ड ग्राम अदई कैथोला रानीगंज, आशुतोष ब्रिक फील्ड ग्राम पयागीपुर रानीगंज कैथोला, स्वास्तिक ईंट उद्योग ग्राम मधुकरपुर रानीगंज कैथोला, उदय ब्रिक फील्ड ग्राम बभनपुर रानीगंज कैथोला, जय माँ वैष्णो ईंट इण्डस्ट्रीज ग्राम मोठिन रामपुर लालगंज, शिव ब्रिक फील्ड ग्राम बेनीपुर रानीगंज कैथोला व जगदीश ईंट इण्डस्ट्री रानीगंज कैथोला के ईंट भट्ठों का संचालन बन्द कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ