दिनेश शुक्ला
मनकापुर गोंडा।मंगलवार को मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित पीलखाना पर पंजाब नेशनल बैंक गन्ना समित मनकापुर शाखा के शाखा प्रबंधक शिशिर श्रीवास्तव व राजा कोट प्रबन्धक हरीश पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
शाखा प्रबंधक शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं।
बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं।
ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों को खाता खोलने और जमा निकासी करने में सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र की अनिवार्यता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ने की सलाह लोगों को दिया।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मनीष ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।
इस मौके पर फील्ड आफिसर कन्हैया यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ गुडडू सिंह ,परमात्मा दुबे,लालचन्द उपाध्याय, आदित्य कुमार ओझा, आदर्श गिरी,सुरजीत उपाध्याय, शुभम मिश्रा, चिन्टू पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ