Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री 31 मई को योजनाओं के लाभार्थियों से करेगें वर्चुअल संवाद:सीडीओ



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 31 मई को पूर्वान्ह 9.45 बजे से 10.50 बजे तक  मुख्यमंत्री  एवं पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक  प्रधानमंत्री  द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनो), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहीर दोनो), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के 30-30 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेगें। 


उन्होने बताया है कि जनपद स्तर पर तुलसीसदन (हादीहाल) में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 500 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।


 मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित कर दिया है। 


उन्होने बताया है कि कार्यक्रम जिले स्तर के साथ ही विकास खण्ड स्तर पर भी आयोजित किये जायेगें जिसमें ब्लाक प्रमुख, सदस्य क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यगण सम्मिलित होगें। विकास खण्ड स्तरीय समारोह में प्रतिभागियों की संख्या लगभग 500 निर्धारित की गयी है। 


उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  प्रधानमंत्री  के वर्चुअल कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। 


उन्होने विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्डवार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे