Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी कोट अव्यवस्थाओं के चलते खुद बीमार



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी कोट अव्यवस्थाओं के चलते खुद बीमार है। यहां चिकित्सक, फार्माशिष्ट, वार्ड ब्वाय, सीएचओ की तैनाती है। 


अस्पताल में चिकित्सक सहित सभी लोग अस्पताल में मौजूद थे। डॉ. सौम्या ने बताया कि यहां प्रतिदिन 25 से 30 मरीज इलाज कराने आ रहे है। 


अल्प्राजोलम टेबलेट को छोड़कर सभी जीवन रक्षक दवाएं मौजूद हैं। अस्पताल में फ्रिज न होने की वजह से टेटबैक व रैबीज का इंजेक्शन यहां नही है। 


उन्होंने बताया कि भवन जर्जर हो चुका है, छत की प्लास्टर टूट कर गिर रही है। बारिश होने पर छत के रास्ते सभी कमरे में पानी भर जाता है। 


फार्माशिष्ट भास्कर प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में जंगली घासों की भरमार है, परिसर की साफ सफाई न होने गन्दगी व्याप्त है। झाड़ियों की वजह से जीव जंतु अस्पताल के अंदर घुसकर बैठ रहे है।


 जिससे हम लोंगो का जीवन संकट मय है। उन्होंने बताया कि समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र भेजा गया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। पानी टँकी ध्वस्त पड़ी है, चहारदीवारी जगह जगह टूट गई है। 


ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर के अंदर छप्पर आदि रखकर अस्पताल की भूमि कब्जा कर रहे हैं। दो माह पूर्व 7 बेड का अस्पताल भवन बनाने के लिये परिसर में नींव की खोदाई कराई गई थी। 


उसके बाद किसी ने मुड़कर देखा तक नही जिससे नींव उसी हालत में आज भी पड़ी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा ने अस्पताल भवन जर्जर होने की बात स्वीकार की है। 


उन्होंने कहा कि 10 बेड के अस्पताल स्वीकृत है जल्द ही उसका निर्माण कराया जायेगा। रही बात सफाई की तो हमारे यहां सफाई कर्मचारी नही हैं। पूर्व में जिलाधिकारी ने सम्बंधित ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी को अस्पताल की सफाई करने की जिम्मेदारी दी थी। 


जिस पर नियमित सफाई होने लगी थी, उनके हस्तानांतरण होते ही सफाईकर्मी ने सफाई करना बंद कर दिया। जिससे परिसर में गन्दगी व्याप्त है। 


खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 24 घन्टे के अंदर अस्पताल परिसर की सफाई करा दी जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे