पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) चौरासी कोसी परिक्रमा के हनुमान मंडल का पहला जत्था सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं व साधू संतो के साथ भजन कीर्तन करते हुए नवाबगंज कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज पंहुचा।
यहां पर परिक्रमार्थियों का विहिप के गोविंद शाह तथा भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री के द्वारा स्वागत किया गया।
रात्रि का भोजन विद्यालय तथा नाश्ते की व्यवस्था पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री की तरफ की गयी।
यहां रात्रि विश्राम के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की सुबह 6 बजे रेहली के लिए जत्था रवाना हुआ ।इस मौके पर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने परिक्रमार्थियों को दही-जलेबी खिलाकर कस्बे के कटी तिराहे तक जाकर विदाई दी।
बस्ती जनपद के मखौड़ा धाम से १६ अप्रैल को हनुमान मंडल के बैनर तले विहिप के सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई परिक्रमा अयोध्या , अम्बेडकर नगर, बाराबंकी होते हुए गोंडा के नवाबगंज में बृहस्पतिवार की सायं को पहुंची।
परिक्रमा की अगुवाई कर रहे विहिप के सुरेंद्र सिंह नें कहा कि ८४ कोसी परिक्रमा मोक्षदायिनी है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के द्वारा रहने खाने पीने की उचित व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवियों के कार्यकर्ता जगह जगह श्रधालुओं की सेवा में लगे रहे।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस मुस्तैद रही। परिक्रमार्थियों के साथ एक ट्रक पीएसी तथा स्थानीय थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ