वेदव्यास त्रिपाठी
खबर जनपद प्रतापगढ़ से है जहां आज जिले में स्वास्थ सेवाओं की नब्ज टटोलने आए सूबे के पर्यावरण, वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाक्टर अरूण कुमार सक्सेना को सब कुछ दुरुस्त मिला।
राजा प्रताप बहादुर जिला और महिला अस्पताल की व्यवस्था देख वे संतुष्ट नजर आए। उन्होंने इसकी सराहना भी की। वार्डों में जाकर मरीजों का हाल चाल लिया।खाने के लिए फल दिए।
करीब साढ़े दस बजे जिला अधिकारी डाक्टर नितिन बंसल, सीडीओ ईशा प्रिया के साथ महिला अस्पताल पहुंचे मंत्री का मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर देश दीपक आर्य,सीएमएस डाक्टर रीना प्रसाद और सीएमओ एके श्रीवास्तव ने किया। मंत्री ने वार्डों का निरीक्षण किया।
यहां से वे पुरूष अस्पताल गए और कोविड कंट्रोल रूम, मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग और इमरजेंसी वॉर्ड का विधिवत निरीक्षण किया।
इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता,सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष हरिओम,मेडिसिन विभाग के हेड डाक्टर मनोज खत्री, बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल गुप्ता, जेपी वर्मा, केके तिवारी,रमेश पांडेय, सुधाकर सिंह समेत काफी संख्या में मेडिकल स्टाफ मौजूद था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ