पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोण्डा:गुरुवार को अवध धाम की 84 कोसी परिक्रमा कपिल मुनि आश्रम महंगूपुर पहुंची.
यहां नवाबगंज सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ अनिल शर्मा के नेतृत्व में मौजद रही किन्तु दवाओं का अभाव बना रहा.
परिक्रमा कर रहे साधु संतो के पैरो में दर्द व सूजन की भरी समस्या बनी रही.
परिक्रमार्थियों ने जब दर्द निवारक मरहम,तेल की मांग की तो डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए.
टीम ने बताया की इसकी आपूर्ति नहीं की गयी.
गुजरात के संत असतानन्द के पैरो में सूजन थी,विहार की महिला संत आशा देवी ,शांति देवी को भी दर्द की दवा की आवश्यकता थी.
राजस्थान से आई कुट्टी देवी ने तीन चार बार जाकर दवाएं मांगी किन्तु आपूर्ति शून्य ही रही .
वही इस संबंध में बजरंग दल विभाग संयोजक राम शंकर शर्मा ने दवा आपूर्ति के लिए जिला चिकित्साधिकारी व एसडीएम तरबगंज से बात की.
दवा आपूर्ति का आश्वाशन तो दिया गया किन्तु शाम को अगले पड़ाव नवाबगंज नगर में भी दवाओं की व्यवस्था नहीं कराई गयी.अव्यवस्था से नाराज साधु सन्तो ने प्रदर्शन किया.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ