पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डीपीएम सतीश गुप्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के द्वारा मुख्य अतिथि और खंड विकास अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह को माला पहनाकर किया गया।
कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधानों को डोंगल के सावधानी पूर्वक और स्वयं ग्राम प्रधान के द्वारा प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित और निर्देशित भी किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा,ग्राम विकास अधिकारी पवन गुप्ता, सुनीता मौर्या, शिवम, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान श्याम बाबू शुक्ला, संतोष पांडे,धनराज निषाद, रवि सिंह, उर्मिला सिंह, रिषभ सिंह, अमरनाथ पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, संजय मौर्या, आशाराम पाल, अजय पाठक, दुर्गा सिंह, सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ