यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा! दिल दहला देने वाली घटना से गांव क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है घटना की वजह क्या रही होगी।
क्यों महिला अपने 5बर्षीय अबोध बालक तथा 3बर्षीय बच्ची के साथ जान गंवा दी रहस्य के गर्भ में है।
हृदय बिदारक घटना थाना क्षेत्र मोती गंज के सोंठिया गांव का है ।जहां सुनीता 32पत्नी अमरनाथ अपने 5बर्षीय पुत्र अलोक तथा 3बर्षीय अनिका के साथ अज्ञात कारणों से ट्रेन से कट कर एक साथ तीनों ने जान गंवा दी आखिर दो मासूमों की क्या खता।
जिससे तीन की क्षत बिक्षत शव के टुकड़े-टुकड़े होकर दूर दूर तक बिखर गए।घटना गोरखपुर गोण्डा रेलवे ट्रैक गेट नम्बर 251वी से लगभग 50मीटर पूर्व तरफ की है ।
घटना कब घटी लेकिन घटना की जानकारी लोगों को आज लगभग 9बजे लगी जब लोग नित्य क्रिया आदि के लिए निकले मृतका का पहचान निकट लोगों ने की घटना की सूचना मिलने मोती गंज स्टेशन मास्टर नितिन मद्धेशिया ने जीआरपी को दी जीआरपी पुलिस ने शव को शील कर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतका की सास बुधना तथा जेठ राम नाथ के अनुसार मृतका का पति रोजी-रोटी चलाने के लिए गुजरात प्रांत के सूरत शहर में है
मृतका अपने मैके से लगभग 10/15दिन पहले आयी थी। कभी लडाई झगड़ा आदि नहीं हुआ।फिर क्यों बहू ने ऐसा कदम उठाया समझ नहीं आता ।।
एक साथ तीन मौत से गांव में अनेकों प्रकार तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं साथ ही गांव में लोग हतप्रभ हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ