रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण में जागरूक रहें, सुरक्षित रहें विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें बाल-श्रम व बाल-विवाह निषेध, ऑपरेशन मुक्ति अभियान को टीम मिशन शक्ति कोतवाली करनैलगंज की ओर से चलाया जा रहा है।
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति टीम ने ग्राम सोनवार में चौपाल लगाई गई।
महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम व विद्यालय न जाने वाले बच्चो के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में प्रेरित कर जागरूक करने के उद्देश्य से यह चौपाल लगाई गई।
चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवार व दत्तनगर में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं, बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति 4.0 की 100 दिवसीय कार्य-योजना के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति के तहत चल रहे अभियान, 01 मई से 07 मई तक बाल श्रम व बाल विवाह के खिलाफ लोंगो को जागरूक किया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी आशुतोष सिंह, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन एवं गांव के तमाम महिला व बालिकाओं के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ