गोण्डा:मनकापुर के गायत्री नगर में गुरुवार तड़के 1सांड ट्यूबवेल के चेम्बर में गिर गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुचे पिआरबी जवान अब और नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य जारी कर दिया गया।
घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद ट्यूबवेल के चेंबर से बाहर निकाला जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकापुर कस्बे के मोहल्ला गायत्री नगर स्थित मां गायत्री मंदिर के पास तड़के भारी भरकम शरीर के 2 सांड आपस में लड़ रहे थे।
मंदिर के सामने बने ट्यूबवेल के चेंबर में लड़ने के दौरान एक सांड गिर गया। स्थानीय निवासी राजकुमार सिंह की सूचना पर पीआरबी 3427 और नगर पंचायत के सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे।
विद्युत विभाग को सूचित कर के तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई और नगर पंचायत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर चेंबर के चारों तरफ खुदाई करके लगभग 3 घंटे से ज्यादा के कड़े मेहनत के बाद सांड को चैंबर से बाहर निकाला गया।
सांड को ट्यूबवेल के चैंबर से बाहर निकालने में नगर पंचायत कर्मी अशोक सिंह, अनिल यादव, नितिन जयसवाल सफाई कर्मी शेखर, अजय, विजय, राजकुमार डायल 112 के पीआरबी जवानों में आशीष कुमार और राम अजोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ