पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) विद्यालय में समय से नहीं आते गुरूजी।अभिवावक ने खंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत ।
मामला शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के मैनपुर गांव के लाल बहादुर पुरवा के प्राथमिक विद्यालय का है जहां कहने को तो प्रधानाध्यापिका सहित तीन शिक्षक तैनात हैं लेकिन विद्यालय रसोइया चला रहा है।
विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव और शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय में नहीं आते हैं जिससे कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा राम भरोसे चल रही है।
विद्यालय के रसोइया राम अधार मौर्या ने बताया कि सभी शिक्षक सुबह 08 बजे तक आ जाते हैं जबकि विद्यालय का समय 7:30 बजे का है।
विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र अंश के पिता सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापिका 09:00 से पहले कभी नहीं आते और ना ही फोन मिलाने पर फोन उठाते हैं।
सिद्धार्थ ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे से शिकायत की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारवाई का आश्वासन दिया गया है।
फिलहाल मैनपुर के लाल बहादुर पुरवा के इस विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य और शिक्षा अधर में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ