रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। टीम ने आधा दर्जन मदरसों की जांच की। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के 6 मदरसों की जांच की।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार अवनीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय व अवर अभियंता की टीम ने शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत संचालित 6 मदरसों की जांच की।
जिसमे मदरसा वीर अब्दुल हमीद ग्राम बबुरास, मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम दिनारी, मदरसा इस्लामिया स्कूल कंजेमऊ, बाबू सिद्दीक मेमोरियल इस्लामिक स्कूल जहाँगीरवा, मदरसा इस्लामिया अहिरौरा व मदरसा इस्लामिया बकाइया मौहर सामिल है।
अधिकारियों की टीम ने मदरसा भवन की लंबाई चौड़ाई, भूमि स्वयं की है अथवा किराये की, मान्यता की कांपी, समिति का बाइलॉज व प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच करती नजर आई।
मोहसिन खान, कौशलचंद गोस्वामी, सुरेश कुमार गोस्वामी, नन्दिनी देवी, किरन देवी, बाबूलाल, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ