वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के आदेशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई 2022 को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0 रोहित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
बैठक में पीठासीन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, वसूली मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्युत एवं जल बिल (अश्मनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामालें का निस्तारण किया जायेगा।
बैठक में उन्होने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक का संयोजन सिविल जज सी0डि0/सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता रामचन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, राम निवास उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ