रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के उ0नि0 शिव प्रसाद रावत मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के धारा 376डी, 420, 506 भादवि व धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट से संबंधित दो वांछित आरोपी राहुल यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी तहसील परिसर कुण्डा थाना कुण्डा और रंजीत मौर्या पुत्र राजबहादुर मौर्या निवासी तिलौरी विक्रमपुर थाना कुण्डा को थाना क्षेत्र के तिलौरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजने का पुलिस ने दावा किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ