रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के पीडब्ल्यूडी डाकबंगले में क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष पर विचार रखे और उनकी वीरगाथा सुनाई।
सोमवार को लोकनिर्माण विभाग के डाकबंगला परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुभूति के अध्यक्ष अवधेश सिंह व संचालन पत्रकार सुभाष सिंह एंव सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय व उपस्थित अन्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने अपने अपने उद्बोधन में कहा महाराणा प्रताप क्षत्रिय कुल में पैदा तो हुए लेकिन सर्व समाज व राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
हम लोगों को अपने जीवन को सरल बनाने व अपने सम्मान की रक्षा के लिए अडिग रहना चाहिए। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह, डॉ.शेर बहादुर सिंह, डॉ. आरबी सिंह, डॉ.उमा सिंह, अशोक सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अलोक सिंह, लवलेश सिंह, केबी सिंह आदि ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों को माँ बाराही न्यूज की तरफ से स्मृति चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हर्षित सिंह सूर्यवंशी, डॉ.रविन्द्र सिंह, दिग्गविजय सिंह, भानू प्रताप सिंह, प्रतापबली सिंह, अवधेश गोस्वामी, विवेक सिंह कलहंस जिला पंचायत सदस्य, अमरेन्द्र सिंह, रणंजय सिंह, अमित सिंह, लल्ला सिंह, प्रमोद सिंह, गब्बू सिंह, भोलू सिंह, बब्बन सिंह, विवेक सिंह, रिंटू सिंह, दिनेश सिंह राठौर, राहुल सिंह, बृजेश सिंह, सत्यम सिंह, रवि सिंह, शिवम सिंह, बब्लूसिंह, मनोज सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी बेतुक, लक्ष्मीशंकर तिवारी, सोनू सिंह, पराग सिंह, किशन सिंह, शुभम सिंह, डॉ.आईपी सिंह, केडी सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित सिंह, राघवेंद्र सिंह, सूरज सिंह, राजकुमार सिंह, प्रिंस कुमार, पुनीत सिंह, अमन सिंह, दीपक सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ