Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किन्नर समाज के लोगों को शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाया जाये:सदस्य टीना माँ



विनोद कुमार

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की सदस्य महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना माँ) ने अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन प्रतापगढ़ में किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक की।


बैठक में बताया गया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किन्नर बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), जनपद के नगर निगम बोर्ड एवं पंचायत के अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (जनपद के समस्त), जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोवैज्ञानिक अधिकारी, किन्नर समुदाय के 02 प्रतिनिधि को सदस्य नामित किया गया है तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को सदस्य/सचिव नामित किया गया है। 


बैठक में उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड की सदस्य टीना माँ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किन्नर समुदाय की जमीनी स्तर पर शामिल करने के साथ किन्नर सहायता इकाईयों की गतिविधियों का आकलन और मूल्यांकन करे। 


किन्नर समुदाय की आवश्यकताओं, मुद्दों, समस्याओं और स्थानीय सन्दर्भो को समझने के लिये किन्नरों के हितार्थ कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों को शामिल कर समय-समय पर क्षेत्रीय स्तर पर मूल्यांकन करें। 


उन्होने कहा कि बोर्ड जिला स्तरीय समिति या किन्नर सहायता इकाई द्वारा प्राप्त सभी प्रकरणों पर विचार करेगा तथा किन्नरों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर उचित दिशा निर्देश निर्गत करेगा। 


सदस्य टीना माँ ने निर्देशित किया कि किन्नर समाज के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुये उन्हें शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। 


उन्होने निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर परिचय पत्र हेतु आवेदन किये जाने पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत परिचय पत्र निर्गत किया जाये ताकि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े और शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। 


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, डिप्टी सीएमओ सीपी शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे